Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूजन सामग्री फेंक रहा बच्चे की नहर में गिरने से मौत हो गई

 पूजन सामग्री फेंक रहा बच्चे की नहर में गिरने से मौत हो गई अदलहॉट मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी स्थित शर्मा मोड़ के पास जरगो नहर में रविवार की सुबह नहर में गिरकर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई मृतक नहर में पूजन सामग्री फेंकने गया था इस दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गया था जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी शेखर केसरी जो कुछ वर्षों से शर्मा रोड स्थित गरौड़ी जरगो नहर के पास मकान बनाकर आते हैं उनका पुत्र 7 वर्षीय जयकेशरी घर के प्रयुक्त पूजा के समान को जरगो नहर में डालने गया था और वहीं पर फिसलने से बच्चे की मौत हो गई

Post a Comment

0 Comments