पूजन सामग्री फेंक रहा बच्चे की नहर में गिरने से मौत हो गई अदलहॉट मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी स्थित शर्मा मोड़ के पास जरगो नहर में रविवार की सुबह नहर में गिरकर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई मृतक नहर में पूजन सामग्री फेंकने गया था इस दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गया था जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी शेखर केसरी जो कुछ वर्षों से शर्मा रोड स्थित गरौड़ी जरगो नहर के पास मकान बनाकर आते हैं उनका पुत्र 7 वर्षीय जयकेशरी घर के प्रयुक्त पूजा के समान को जरगो नहर में डालने गया था और वहीं पर फिसलने से बच्चे की मौत हो गई
0 Comments