विदेश में नौकरी दिलाने का दिया झांसा वाराणसी के दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहने वाले ठग पर बलिया में मुकदमा दर्ज किया गया है बलिया से 1.7 करोड़ की ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार बलिया संवाददाता विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दशमलव 60 करोड रुपए ठगने वाला आरोपी अनुराग सिंह मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया वह चुनार मिर्जापुर में सहसपुर गांव का रहने वाला है अभी उसका ठिकाना वाराणसी में कबीर नगर दुर्गाकुंड स्थित संजय शिक्षा निकेतन के पास है शहर कोतवाली क्षेत्र में निराला नगर निवासी सत्य प्रकाश पांडे ने 27 अप्रैल को अनुराग सिंह के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके पुत्र अपूर्व पांडे और कोल्लम केरल निवासी समीम जफर ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने को साझेदारी में वर्ष 2021 में कैलिबरी कंसलटेंसी बने उनकी मुलाकात अनुराग सिंह से हुई उसने खुद को वे,टू एब्रॉड कंपनी का मालिक बताया वादा किया वह उनकी मदद करेगा आप है कि अनुराग सिंह ने वर्ष 2023 में लगातार कई महीनो तक अपूर्व पांडे और समीम जफर से खाते में एक करोड़ 27 लाख और 33 लाख रुपए नगद लिए इसके बाद दो अभ्यर्थियों जिथिन और अजय कुमार ज्योति को न्यूजीलैंड का फर्जी वीजा दिया करीब 8 महीने बाद भी दोनों विदेश नहीं पहुंचे तो उससे रुपए वापस मांगे गए इस पर उसने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर उन्हें धमकी दी सतनीसराय चौकी प्रभारी राजू कुमार ने उसे गिरफ्तार किया
0 Comments