नंदगंज रेलवे स्टेशन पर युवती ने चलती हुई ट्रेन के सामने कूद कर दी जान थाना क्षेत्र के पश्चिमी आउटर सिंगल के पास शनिवार को सुबह 11:00 बजे एक युवती ने ट्रेन के आगे कुद कर अपनी जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर माझा के पचरा गांव निवासी अच्छे लाल की 26 वर्षीय पुत्री राजनंदनी शनिवार को घर से साइकिल लेकर नंदगंज किसी काम से आई थी वह बाजार में साइकिल रखकर पैदल ही पश्चिम रेलवे लाइन के तरफ जा रही थी तभी वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी ट्रेन ने नीचे शव फंसने से ट्रेन क्रॉसिंग पर 10 मिनट तक खड़ी रही युवती का बैग मिला है जिसमें उसका नाम पता चला लोगों ने इसकी सूचना उसके परिवार और जीआरपी गाजीपुर को दी मृतका अकेली थी और उसके दो भाई है
0 Comments