दुल्लहपुर में छात्र का मोबाइल बैग लेकर भागे चोर उचक्के थाना क्षेत्र के धामपुर के पास नटवा बाबा स्थान पर शनिवार की सुबह 9:30 बजे कॉलेज जा रही छात्रा का बैग और मोबाइल चोर ले आगे घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है मिली जानकारी के अनुसार चकमकपुर गांव निवासी वशिष्ठ राजभर की बेटी 20 साल प्रियांशी उर्फ रिया राजभर सीखड़ी स्थित एक महाविद्यालय में बीएसी प्रथम वर्ष की छात्रा है
0 Comments