Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

इजरायली ने वाच टावर पर किया हमला

 इजरायली ने वाच टावर पर किया हमला अन्य ठिकाने पर बनाए जा रहे हैं निशाने बेरूत इजरायल ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के शांति सेना मुख्यालय पर हमला किया हमले में दो सैनिक घायल हुए हैं संयुक्त राष्ट्र ने इसकी पुष्टि की है यूनिफिल ने बताया कि नकुरा मुख्यालय पर एक वॉच टावर का निशाना बनाते हुए टैंक से गोले दागे गए जिसमें वॉच टावर  क्षतिग्रस्त हो गया हमला भुलवश हुआ या जानबुझकर किया गया इसकी जानकारी का सामने नहीं आ सकी है इसी क्षेत्र में सेना ही हिजबुल्ला लड़ाको से लड़ रही है दोनों घायल सैनिकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है हालांकि गम्भीर चोटे नहीं है यूनिफल ने आरोप लगाया कि नाकुरा मुख्यालय और आसपास के ठिकानों पर बार-बार हमला किया गया है इजरायली गुरुवार को रास नाकुरा में शांति सेवा के एक अनुपम कर के प्रवेश द्वारा पर भी हमला किया जहां शांति सैनिक शरण लिए हुए थे हमले में वाहनों और संचार प्रणाली को नुकसान पहुंचा है इटली के रक्षामंत्री गुइडो क्रोसेट ने हमले को लेकर इजरायली राजदूत को तलब किया जहां हमला हुआ वहां इटली के कई शांति सैनिक काम कर रहे हैं इजरायली खुफिया एजेंसी में गुरुवार को तेल अवीव के एक माल में बम धमाके की योजना बनाते आइएस से जुड़े पांच फलस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया

Post a Comment

0 Comments