इजरायली ने वाच टावर पर किया हमला अन्य ठिकाने पर बनाए जा रहे हैं निशाने बेरूत इजरायल ने गुरुवार को दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के शांति सेना मुख्यालय पर हमला किया हमले में दो सैनिक घायल हुए हैं संयुक्त राष्ट्र ने इसकी पुष्टि की है यूनिफिल ने बताया कि नकुरा मुख्यालय पर एक वॉच टावर का निशाना बनाते हुए टैंक से गोले दागे गए जिसमें वॉच टावर क्षतिग्रस्त हो गया हमला भुलवश हुआ या जानबुझकर किया गया इसकी जानकारी का सामने नहीं आ सकी है इसी क्षेत्र में सेना ही हिजबुल्ला लड़ाको से लड़ रही है दोनों घायल सैनिकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है हालांकि गम्भीर चोटे नहीं है यूनिफल ने आरोप लगाया कि नाकुरा मुख्यालय और आसपास के ठिकानों पर बार-बार हमला किया गया है इजरायली गुरुवार को रास नाकुरा में शांति सेवा के एक अनुपम कर के प्रवेश द्वारा पर भी हमला किया जहां शांति सैनिक शरण लिए हुए थे हमले में वाहनों और संचार प्रणाली को नुकसान पहुंचा है इटली के रक्षामंत्री गुइडो क्रोसेट ने हमले को लेकर इजरायली राजदूत को तलब किया जहां हमला हुआ वहां इटली के कई शांति सैनिक काम कर रहे हैं इजरायली खुफिया एजेंसी में गुरुवार को तेल अवीव के एक माल में बम धमाके की योजना बनाते आइएस से जुड़े पांच फलस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया
0 Comments