Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

शेयर बाजार डेढ़ महीने की निचले स्तर पर आया है

 शेयर बाजार डेढ़ महीने की निचले स्तर पर आया है घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा बिग वाली सोमवार को भी जारी रही और बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई कारोबार के दौरान सक्सेस 638 अंक लुढ़क गया निफ्टी भी 219 अंक के नुकसान में रहा बाजार में आई इस भारी गिरावट से दोनों मानक सूचकांक डेढ़ माह के निचले स्तर पर आया है इस साल बाजार में पहली बार लगातार 6 महीना तक कमजोरी देखने को मिली है से सेक्स 638.45 अंक यानी 0.8% की गिरावट के साथ 81.050 अंक पर बंद हुआ कारोबार के दौरान एक समय यह 962.39 अंक तक लुढ़क गया था वहीं निफ्टी भी 218.5 अंक यानी 0.87 प्रतिशत अंक पर बंद हुआ 27 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच सेसेक्स 4000 अंकों से अधिक अंक टूट चुका है निफ्टी भी इस दौरान 1300 अंकों का गोता लगा चुका है विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के बीच एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़ी कंपनियों के शेयर में विक वाली से सोमवार को बाजार नीचे आया

Post a Comment

0 Comments