बस्ती में चाचा भतीजे ने जान दे दी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित करण खास गांव में रविवार की रात चाचा भतीजे ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया दोनों की मौत हो गई परिजनों ने इस घटना के पीछे परिजनों ने यह बताया कि दोनों में गहरा प्रेम संबंध का मामला चल रहा था करड़ खास निवासी कुलदीप के पुत्र रामस्वरूप उम्र 22 साल और उसके छोटे भाई रामजयश्री की पत्नी बेबी मैं उम्र32साल रविवार की रात सल्फास खा लिया था जिससे दोनों की मौत हो गई
0 Comments