जीवन बीमा पॉलिसी लौटने पर अधिक रकम मिल सकेगी नई दिल्ली विमान विनायक नेक पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत देते हुए जीवन बीमा के नियमों में बड़ा बदलाव किया है अब पॉलिसी को परिवर्तन अवधि से पहले बंद करने पर ग्राहक को ज्यादा रिफंड मिलेगा इसके लिए विशेष सेरेंडर वैल्यू के नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे इसका सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा जो 1 साल में ही पॉलिसी लौटा देते हैं अब उनका पूरा पैसा डूबेगा नहीं वही गलत तरीके से बेची गई पॉलिसी को भी आसानी से लौटाया जा सकेगा अब नया नियम निकला है सिर्फ जीवन बीमा की एंडामेंट पॉलिसी पर लागू होगा एडामेंट पॉलिसी का मतलब पॉलिसी से है जिसमें बीमा के साथ-साथ बचत का भी अंत होता है नए नियम के साथ लागू होने से एंडोमेंट पॉलिसी में बीमा कंपनियों का मार्जिन घट जाएगा नया नियम न्यूलिप और टर्म सीमा पॉलिसी पर लागू नहीं होगा 1 साल तक प्रीमियम जरूरी पहले अगर कोई पॉलिसी धारक 1 साल बाद जीवन बीमा पॉलिसी बंद करता है तो बताओ प्रीमियम चुकाया गया उसका पूरा पैसा डूब जाता था मैं स्पेशल सेरेंडर वैल्यू नियमों के साथ पॉलिसी धारक वाले साल के बाद ही पॉलिसी लौटने का रिफंड पानी का पता होगा हालांकि इसके लिए पॉलिसी धारक को कम से कम 1 साल तक प्रीमियम भरना होगा तभी वह इस नियम का फायदा उठा सकेगा
0 Comments