अमेठी हत्याकांड में पीड़ित एवं लाचार परिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया मदद का भरोसा। लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में हुए नृ हत्याकांड के पीड़ित परिवार से शनिवार को अपने सरकारी आवास पर भेंट की उन्होंने परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिया साथ ही आस्वस्थ किया
अमेठी हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाचार व पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में हुए नृशंस हत्याकांड के पीड़ित परिवार से शनिवार को अपने सरकारी आवास पर भेंट की उन्होंने परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिया साथ ही आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा पीड़ित परिवार ऊंचाहार रायबरेली के विधायक मनोज पांडे के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आया था मृतक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल ने मुख्यमंत्री के सामने अपने परिवार की स्थिति बयां की माना जा रहा है की सरकार परिवार की बड़ी मदद करेगी सरकार आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य तरह से भी मदद करने की तैयारी में है परिवार की ओर से मृत्यु तक सुनील कुमार के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम को अमेठी जिले के शिव रतनगंज इलाके में दलित शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर निरमा महत्व कर दी गई थी सुनील मूल रूप से रायबरेली जिले के रहने वाले थे एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मुख्य अभियुक्त चंदन वर्मा को गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर अमेठी पुलिस को सौंप दिया था शनिवार को ही वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल की बारामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस टीम पर भी फायर कर दिया पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिनी पैर में गोली लग गई है
गांव के हर शख्स रो पड़े पोस्टमार्टम के करीब 22 घंटे बाद सुदामापुरी गांव में अंत्येष्टि के लिए चार अर्थी एकसाथ उठी तो के कोहरा मच गया माता-पिता रो-रो कर बदहवास हो गए मौजूद हर शख्स रो पड़ा और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच गए गांव के 16 लोगों पर इन चार आर्थियों का बोझ था लेकिन वह भी नहीं उठ पा रहे थे क्योंकि इस दुख की घड़ी में कंधे पर अर्थियां रखे ग्रामीणों के पैर डगमगा रहे थे शिक्षक परिवार के अंतिम संस्कार में क्षेत्र के जन प्रति निधि भी शामिल थे एक ही चिता में दी गई पति-पत्नी को मुखाग्नि । सुदामा पुर निवासी मृतक शिक्षक सुनील कुमार पत्नी बच्चों वह गंगा घाट गोला पर अंतिम संस्कार किया गया पति-पत्नी का दाह संस्कार और बच्चियों का को दफनाया गया पति-पत्नी को एक ही चिता में रखकर बड़े भाई सोनू ने मुखाग्नि दी गंगा घाट का माहौल गमगीन रहा चिता पर पति सुनील कुमार के साथ लाल जोड़े में लिटाई गई यह देखकर गांव वालों के आंसू छलक पड़े अंतिम संस्कार वापस गांव लौटे और वह यही चर्चा करते रहे की या कैसे हो गया सभी के चेहरे पर गम दिखाई दे रहा था अंतिम संस्कार में अस्पताल व गांव में ग्रामीण शामिल हुए
0 Comments