युवक की हत्या कर फोड़ी आंखें, शव बंधी में फेंका राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव स्थित बंधी में गुरुवार की रात युवक का शव मिला सिर और आंखों में गंभीर चोट के निशान मिले परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है धनसिरिया गांव निवासी 43 वर्षीय अशोक सोनकर पुत्र छन्नू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था गुरुवार की सुबह अशोक गांव के दो अन्य लोगों के साथ तीन किमी दूर गढ़वा बंधी में मछली पकड़ने निकला था देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए तलाश करते हुए बंधी के पास पहुंचे इस दौरान बंधी में उसका शव मिला मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे दोनों आंखें फोड़ी गई थी परिजन रात लगभग 2:00 बजे शव लेकर घर पहुंचे शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी अशोक के भाई वासु ने बताया कि सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गई और आंखें फोड़ दी वासु के तहरीर देकर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि गढ़वा गांव के बंधी में एक युवक का शव मिला है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
0 Comments