Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जौनपुर बरसठी से युवक को किडनैप करके मार डाला

 जौनपुर बरसठी से युवक को किडनैप करके मार डाला बताया गया कि चाऊमीन वाले का ₹180 बकाया था जौनपुर जिले के मंगरमू गांव निवासी एक युवक का अपहरण कर दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी पैसे से ड्राइवर वह ड्राइवर था ड्राइवर युवक का शव मंगलवार को भदोही से ठकुराइन के तारा वीर कमपुर गांव के पास मिला परिजनों ने आरोप लगाया कि चाऊमीन का ₹180 न देने पर दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी मंगरमू गांव निवासी वाहन चालक 26 वर्षीय विवेक यादव और गहली कठरवा गांव के लवकुश यादव और राजू यादव से चाऊमीन के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था आरोप है कि रविवार की देर शाम विवेक सड़क पर खड़ा था तभी राजू और लव कुश पहुंचकर उसको पीटते हुए जबरन अपने साथ लेते गए विवेक के पिता शंकर यादव को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी विवेक के भाई पुनीत का आरोप है कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंची रविवार को पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था मंगलवार को करीब 3:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि विवेक का सब भदोही जिले के ठकुराइन के तारा बीरकमपुर गांव की झाड़ी में मिला था सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की शिनाख्त की विवेक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया जौनपुर से भदोही पहुंचे परिजनों ने पुलिस के सामने चाऊमीन दुकानदार राजू और उसके साथी पर हत्या करने का आरोप लगाया परिजनों के मुताबिक आरोपी राजू गांव में ही निगोह सूरियाबा सड़क पर चाऊमीन की दुकान चलाता है विवेक उसके यहां से चाऊमीन खाया था जिसका ₹180 बकाया था इस पेज को लेकर विवेक से राजू यादव का विवाद हुआ था इसके बाद रविवार को राजू ने विवेक को अगवा कर लिया और फिर उसे मार कर झाड़ी में फेंक दिया

Post a Comment

0 Comments