Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुल्लहपुर क्षेत्र में हुई थी लूटपाट की वारदात

 दुल्लहपुर क्षेत्र में हुई थी लूटपाट की वारदात,बाइक से आए तीन बदमाशों ने धामपुर के पास  गुरुवार की रात को करहिया गांव निवासी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चेतन यादव से हुई लूट में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया मामले में एक बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है थाना अध्यक्ष केपी सिंह में बताया की धामपुर के पास चार दिन पहले माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी चेतन यादव से लगभग 84 हजार की लूट हुई थी इसी के खुलासे के क्रम में मंगलवार रात को धमराव के पास संदीग्धो को असलम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व इस्लाम निवासी भुड़कुड़ा और हिमांशु यादव पुत्र कमल किशोरी निवासी भुड़कुड़ा पकड़ा गया तलाशी लेने पर असलम के पास से ₹3600 और एक नीले रंग का बाग टू हिमांशु के पास से 6500 बरामद हुआ है कड़ाई से पुस्तक करने पर दोनों ने कर्मचारियों से लूट की बात को स्वीकार किया दोनों ने बताया की घटना को अंजाम देने में एक साथी प्रिंस यादव भी शामिल था थे उसने हम लोगों को ₹10000 ही दिया और रुपए लेकर पुलिस के डर से मुंबई भाग गया बोला कि मेला में पैसा देगा इन लुटेरों का पहले भी अपराधीक इतिहास रहा है उनके पकड़े जाने से कई अन्य घटनाओं के खुलासे में आसानी होगी इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया

Post a Comment

0 Comments