वाराणसी विश्व सुंदरी पुल से बच्चे संग कूदी महिला वाराणसी विश्व सुंदरी पुल से शनिवार सुबह एक महिला बच्ची संग गंगा में कूद गई राहगीरों की सूचना पर लंका पुलिस पहुंची जल पुलिस व एनडीआरएफ देर शाम तक तलाश में जुटी रही लेकिन पता नहीं चला प्रत्यक्ष दर्शको ने बताया कि महिला बच्ची के साथ पुल पर घूम रही थी वह तनाव में लग रही थी कुछ देर बाद वह एक वह मोबाइल फूल पर छोड़कर रेलिंग पर चढ़ी और बच्ची के साथ गंगा में छलांग लगा दी
0 Comments