Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बाहुबली मुख्तार अंसारी की शान ग़ज़ल होटल किसकी लगी नजर

 






गाजीपुर:
बाहुबली मुख्तार अंसारी की शान ग़ज़ल होटल को काफी कानूनी लड़ाई के बाद रविवार की सुबह प्रशासन ने   धवशक्ति करण की कार्यवाही शुरू कर दी है पांच बुलडोजर आज सुबह 7:30 बजे से  धवस्ततीकरण के कार्य में लग गए हैं !

👷🚜  के   आवाज आने जाने से शहरवासियों की नींद खुली सन 2004 से लगभग इस होटल का निर्माण मुख्तार अंसारी ने कराया था! 

👷🚜  निर्माण के बाद से ही इस होटल पर ग्रहण लग गया इसके मालिक निर्माण के बाद से आज तक जेल में ही है कई बार जिला प्रशासन ने इसकी नापी कराई लेकिन इस को गिराने में असफल नहीं मिली ! 

योगी सरकार में ☝ बार फिर गजल होटल को गिराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है! 



विनियमित क्षेत्र के अधिकारी एसडीएम सदर ने होटल के मालिक  अब्बास अंसारी व उमर अंसारी को नोटिस दिया कि इसका निर्माण अवैध है! 

स्वयं अतिक्रमण को गिरा दे!

वरना प्रशासन गिरवा देगा जिसका खर्च होटल के मालिकों को देना पड़ेगा! 

 इस नोटिस के खिलाफ

  अब्बास अंसारी आदि ने हाई कोर्ट इलाहाबाद में अपील किया !

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिला अधिकारी के अध्यक्षता में गठित नियंत्रण पदाधिकारी बोर्ड ने दो अपील को निसतारित करने के लिए आदेश दिया! 





 शनिवार को बोर्ड ने अब्बास अंसारी और उमर अंसारी द्वारा दाखिल दो अपील लोक को   तथयहीन  करार कर खारिज कर दिया! 

और एसडीएम के धवस्ती करण के फैसले को सही माना !

रविवार की सुबह एसडीएम राजेश सिंह एसडीएम सुशील कुमार श्रीवास्तव एसडीएम सदर प्रभास कुमार एसडीएम सेवराई रमेश मौर्या एसपी सिटी


गोपीनाथ सोनी सीओ सिटी ओजस्वी चावला शहर कोतवाल विमल मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस गजल होटल पर पहुंची करीब 5 बुलडोजर सुबह 7:00 बजे से ही  धवस्थी करण का कार्य शुरू कर दिए हैं !

   जिस समय धवस्थी करण 👉किया जा रहा था उस समय महुआबाग  🙆  व  मिश्र बाजार चारों तरफ से सील कर रखा था किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं थी एसडीएम सदर प्रभाष कुमार ने  बताया कि   कोट के फैसले के साथ यह कार्यवाही की जा रही है! 



 



 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208


Post a Comment

0 Comments