सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विधायक अलका राय ने जनपद के पहले ट्रामा सेंटर का किया लोकार्पण
तहसील मुख्यालय पर नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का लोकार्पण सांसद वीरेंद्र सिंह महाविद्यालय अलका राय ने फीता काटने के पश्चात सिलावट का अनावरण किया इसके पूर्व वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन किया गया लोकार्पण के पश्चात सांसद और विधायक ने भवन का विधिवत निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली!
मोहम्मदाबाद के प्रभारी अधीक्षक डॉ आशीष ने बताया कि ट्रामा सेंटर के निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था इसके लोकार्पण हो जाने के क्षेत्रीय जन के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा !
यह ट्रामा सेंटर 24 घंटे आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव के लिए भी कार्य करेगा !
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के कार्यरत डॉ रोस्टर के अनुसार वहां पर ड्यूटी करेंगे!
साथ ही साथ पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट स्टाफ नर्स वार्ड बॉय सवीपर लैब technician भी मौजूद रहेंगे!
जो आने वाले मरीजों को शासन मंशा अनुसार उन्हें अपनी सेवा देंगे !
डॉ आशीष राय ने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में मरीज लाइब्रेटी सुविधा के लिए माइनर ओटी एक्सरे प्लास्टर रूम डॉक्टर केविन
लाइब्रेटी ऑपरेशन थिएटर के साथ ही जल के संचयन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बिनय कुमार गौतम अभियंता अजीत चौधरी वीरेंद्र राय विजय शंकर दिनेश शर्मा रितेश राय हिंदुस्तान राजेंद्र चौधरी मनीष जयसवाल गोपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे अध्यक्षता तेज बहादुर यादव शशांक राय व संचालन राम जी गिरी के द्वारा किया गया!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments