सभी पत्रकार एवं पत्रकार संगठन तथा शासन एवं प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से सादर अनुरोध ...
प्रयागराज । सभी पत्रकार एवम पत्रकार संघ के सदस्यों से एवं शासन एवं प्रशासन से जनता द्वारा चुने गए सभी प्रतिनिधियों से हम सादर अनुरोध करते हैं कि सर्वप्रथम हमारे और आपके माता पिता हमको आपको कर्तव्य सिखाते हैं इसी क्रम में हमारे शासन एवं प्रशासन द्वारा एवं विभाग द्वारा सभी लोगों को
शपथ दिलाया जाता है की
हम अपने कर्तव्यों का इमानदारी पूर्वक बिना किसी भेदभाव के कार्य करेंगे लेकिन आज के परिवेश में हम सभी लोग अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए अपने निजी स्वार्थों में लगे हुये हैं !जिससे निचले तबके से लेकर के ऊंचे तबके के लोग अपने कर्तव्य को छोड़कर अपने अधिकारों को बता कर कार्य कर रहे हैं जिससे हम और आप समाज के हर क्षेत्र में निंदा के पात्र बने हुए है ,लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि समाज का चौथा स्तंभ एवं समाज का सजग प्रहरी, एवं समाज का दर्पण भी अपने निजी स्वार्थों में सिमट गया है!
जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन भी अपने शपथ की अनदेखी करते हुए लोगों को अपना अधिकार बताते हुए कार्य करने में जुटे हुए हैं इसलिए पत्रकार एवं पत्रकार संगठन के सदस्यों से भेदभाव छोड़कर कार्य करें जिससे पत्रकारों की गरिमा बची रहे इसलिए आपस के भेदभाव को भूल कर और एक दूसरे के विकास विकास को देखकर उस को नीचा दिखाने का कार्य न करें बल्कि अपने विकास में समय दें पत्रकार बंधुओं आप सदैव निष्पक्ष समाचार संकलन करने का कष्ट करें।जिससे समाज आपको पुनः समाज का दर्पण एवम समाज का प्रहरी कह सके ।
आपका
उमेश चंद्र द्विवेदी
राष्ट्रीयध्यक्ष
भारतीय पत्रकार संघ
प्रधान संपादक अरुण मित्र हिंदी समाचार पत्र।एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments