Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व आईपीएस मोहम्मद वजीर अंसारी ने छत्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस पर सरकार को दिखाया आईना !


पूर्व 
आईपीएस मोहम्मद वजीर अंसारी ने छत्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस पर सरकार को दिखाया आईना ! 





 पूर्वआईपीएस मोहम्मद वजीर अंसारी ने छत्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस पर सरकार को आईना दिखायाl
By. जावेद बिन अली द्वारा
छत्तीसगढ़ (रायपुर)


छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीएस मोहम्मद वजीर अंसारी ने त्तीसगढ़ के नव निर्माण दिवस के मौके पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एवं समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत-बहुत मुबारक और बधाई देते हुए अपने एक विशेष भेंटवार्ता में आईना दिखाने का प्रयास निम्नलिखित बिंदुओं पर दिखाया हैl 



और इस तरह का प्रयास तमाम जिंदा लोगों को अपने सरकार के बारे में देने की जरूरत होती हैl लेकिन विगत दो दशक से मीडिया से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक पार्टी के लोग मात्र सरकार की खुशामदीķ अलावा कुछ रहता नहीं है जिसके कारण आज पूरे भारत अर्थव्यवस्था 


से लेकर तमाम समस्याओं में तमाम सरकारें फेल नजर आ रही हैं पूर्व डीजीपी मोहम्मद हाजी अंसारी ने बताया है कि

. जब पहली बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया था lजो आज दिनांक तक ख्वाजा ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गईl माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि अब ख्वाजा गरीब नवाज अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी अवश्य बनाएंl माननीय भूपेश बघेल जी से अल्पसंख्यकों की काफी आशाएं हैं l 




उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में वक्फ जायदाद को काफी मात्रा में अवैध रूप से कब्जा एवं वक्त जमीनों को बेचा और खरीदा गया हैl माननीय भूपेश बघेल जी को एवं संबंधित मंत्री जी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है lएवं पूर्व में जो भी अध्यक्ष रहा हो एवं पदाधिकारी रहे हो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है! 


Post a Comment

0 Comments