Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

शेरपुर कुंडेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण का आगाज एमपी एमएलए ने किया भूमि पूजन

 





शेरपुर कुंडेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण का आगाज एमपी एमएलए ने किया भूमि पूजन 




गाजीपुर: शेरपुर कुंडेश्वर मार्ग चौड़ीकरण के लिए आज शेरपुर हनुमान मंदिर पर पुजा अर्चना हुई! जिसमें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विधायिका अलका राय मौजूद रही! 
बहुप्रतीक्षित   सड़क जो पिछले सरकारों में उपेक्षित रही! 

 लेकिन अब कुंडेसर से शेरपुर कला मार्ग को आज अपने भाग्य पर ईटलाने का समय आ गया हैै ! 

भूमि पूजन होने के बाद लोगों की उम्मीद है कि प्रबल हो चुकी हैं मालूम होगा कि  👉 इसमें टेंडर प्रक्रिया पहले से हो चुकी है! 

उम्मीद है कि यह  सड़क   जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा आने जाने में सुविधा होगी! 

सत्यम  उपाध्याय शिवम उपाध्याय मंत्रोचार के  सात भूमि पूजन के समय पूजा कराए और साथ में शालीन राय जेपी राय पूर्व प्रधान और शेरपुर की गणमान्य जनता भी इस पल की गवाह बनी

गाजीपुर शेरपुर कुंडेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आज शेरपुर कला के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना व जिसमें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विधायक अलका राय मौजूद रही!
बहु प्रतीक्षित सड़क जो पिछले सरकारों में उपेक्षित रही लेकिन अब कुंडेश्वर से शेरपुर कला मार्ग जो आज अपने भाग्य पर लाने का समय आ गया है !


भूमि पूजन होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि प्रबल हो चुकी है मालूम है कि इसमें टेंडर की प्रक्रिया पहले से ही हो चुकी है उम्मीद है कि यह सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी सत्यम उपाध्याय शिवम उपाध्याय ने मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन के समय पूजा कराएं और साथ मे शालिन Rai जेपी राय पूर्व प्रधान और शेरपुर की गणमान्य जनता भी इस पल की गवाह बनी! 

Post a Comment

0 Comments