Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी, मोहम्मद मोहसिन खान सिविल इंजीनियर की हुई मौत!


वाराणसी, मोहम्मद मोहसिन खान
 सिविल इंजीनियर की हुई मौत! 





**** एम0एच0 खान झारखंड बसपा प्रभारी के बड़े लड़के का इंतकाल****

By.KhanAhmadJawaid

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर lजनपद गाजीपुर अंतर्गत थाना सुहवल ग्राम सभा रमवल निवासी ,झारखंड बसपा प्रभारी एम0एच खान के बड़े शहजादे मोहम्मद मोहसिन खान सिविल 





इंजीनियर उम्र लगभग 28 वर्ष जिनकी तबीयत विगत 2 वर्षों से खराब चल रही थी l इनका दोनों किडनी खराब हो चुका था lऑपरेशन के लिए सब कुछ इंतजाम होने के बावजूद कोविड-19 के कारण दो मर्तबा ऑपरेशन का डेट फिक्स होने के बावजूद ऑपरेशन नहीं हो पाया था lआज 30.10.2020 वाराणसी में देहांत हो गया । खास बात यह है बच्चे की पैदाइश 22 अगस्त 1992 दिन शुक्रवार की रोज हुई थीl शुक्रवार आज सुबह 6:00 बजे वालिद मोहतरम को बुलाकर कहा कि पापा अब मैं जा रहा हु ।हमारी तमाम गलतियों को माफ करेंगे और 1 घंटे के अंदर रूह परवाज कर गयी ।वाराणसी से लोग गांव के खानदानी कब्रिस्तान में बाद नमाज असर सपूर्द खाक किया  !

गया काफी संख्या में कमसारोबार एवं जनपद के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।इस अवसर पर अभिनेश जयसवाल चेयरमैन नगरपालिका दिलदारनगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह ,ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अब्दुल रशीद खान , परवेज अहमद खान ,डॉ अशोक सिंह( सिंह हॉस्पिटल )मुख्य रूप से उपस्थित थे। विद्यालय परिवार शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द , मुहम्मदाबाद, गाजीपुर अल्लाह से दुआ करता है l परिवार को सब्र रे जमील अता फरमाएl



अमित गुप्ता की रिपोर्ट
98389208

Post a Comment

0 Comments