पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव का कहना है कि
BDO वह प्रमुख मोहम्मदाबाद के तानाशाही रवैया के विरोध में 22 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद कार्यालय पर आज धरना पर बैठी रही प्रमुख व वीडियो ने पंचायती राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए असैवधानिक बैठक शुरू कर दिए हैं आज का यह दिन मोहम्मदाबाद क्षेत्र समित का दिन काला अक्षरों में दर्ज हो गया संविधान की शपथ लेने वाले आज संविधान की हत्या कर दिए हैं मैं पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारियों के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करती रहूंगी।
हमारी पहली मांग है
लगभग ढाई साल 3 साल के बाद होने वाली 1 दिन की सूचना पर अवैध ढंग से क्षेत्र पंचायत की बुलाई गई 22 अक्टूबर की बैठक को स्थगित करके 15 दिन की लिखित सूचना माननीय सदस्यों को लेकर बैठक बुलाई जाए
दूसरी मांग है
एजेंडा के साथ पिछली बैठक की कार्यवाही की कॉपी भी संलग्न करके माननीय सदस्यों को बैठक सूचना पत्र के साथ दिया जाए।
जिस प्रकार जिला पंचायत व जिला आयोजन समिति के माननीय सदस्यों को दी जाती है।
तीसरी मांग है
जिन BDC के क्षेत्रों में प्रस्ताव नहीं लिए गए उनके प्रस्ताव पर काम कराए जाएं
4...
ग्राम पंचायत सलेमपुर के शौचालय के लाभार्थियों का भुगतान किया जाए
5..
सलेमपुर में विक्रम कटरा से मोनू के घर तक नाला निर्माण की अनियमितता की जांच की जाए।
6.. प्रमाण के तौर पर अमर उजाला में बैठक के संबंध में खबर पड़ी तो BDO व एडीओ पंचायत से मोबाइल वार्ता हुई तो बैठक होने की पुष्टि किये।
इस बार जब पूछा गया कि माननीय सदस्यों को कितने दिन पूर्व सूचना देने का प्रधान है तो चुप हो गए और पुनः मोबाइल वीडियो उठाना बंद कर दिए इसके बाद एक कर्मचारी इसके बाद एक कर्मचारी को भेजकर केवल सूचना पत्र भेजवाये।
जब उस कर्मचारी से यह पूछा गया तो उसने बताया कि यह सूचना पत्र 21 अक्टूबर को मिला है जो आपको 3:27pm पर रिसीव करा रहा हूं इसके बाद बीडीओ कार्यालय हरकत में आया।
और व्हाट्सएप ग्रुप व कर्मचारियों को भेजकर सूचित की जा रही है तथा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।
इस समय तक।
मैं पंचायत प्रतिनिधि हूं और हमारे अधिकार का हनन है तथा पंचायती राज व्यवस्था के विरुद्ध है।
जिसको मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती
जिला अधिकारी को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन पांच सूत्री ज्ञापन वीडियो गाजीपुर के माध्यम से सौंपा गया ।
जिस पर खंड विकास अधिकारी और उपजिला अधिकारी ने 3 दिन में समस्या का समाधान जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया।
अंत में महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर प्रमुख चंदा यादव को BDO एसडीएम व पुलिस इंस्पेक्टर मुहमदाबाद बुके देकर सम्मानित किए।
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments