मोहम्मदाबाद/ गाजीपुर: नगर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान पार्क के पावर हाउस शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक यूनिट का शुभारंभ दशहरा के अवसर पर हुआ।
यूनिट का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने फीता काटने के पश्चात मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा कि नगर में इस तरह के शोरूम की जरूरत महसूस की जा रही है जिसे उड़न पाक ने पूरा किया अब लोगों को एक छत के नीचे ही फर्नीचर बेड के अलावा आम लोगों को इलेक्ट्रॉनिक की जरूरत समाने आसानी से मिल जाएगा।
उन्होंने संस्थान के विकास के लिए दुकान के मालिक को शुभकामनाएं दी।
शोरूम के संचालक राहुल तिवारी ने बताया कि ग्राहक को अच्छा व टिकाऊ समान को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है।
वुडन पार्क शोरूम में आने वाले सम्मानित ग्राहक बेड सिंगारदान सोफा सेट डिनर सेट गद्दा के अलावा फर्नीचरनसंबंधित सामान लेने के साथ ही समान टीवी रेफ्रिजरेटर वॉशिंग मशीन इत्यादि की मांग करते थे उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर इस यूनिट का शुभारंभ किया गया है लोगों को अब एक छत के ही नीचे उनकी आवश्यकता का सामान मिल जाएगा ग्राहक की संतुष्टि उनका संकल्प है।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री विनायक गौतम का माल्यार्पण कर
राहुल तिवारी नारायण तिवारी आनंद कुमार त्रिपाठी विशंभर दुबे ने स्वागत किया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता प्यारे लाल अग्रवाल राज किशोर अग्रवाल प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरी वरुण सिंह सुरेश चंद्र गिरी डॉक्टर ओम प्रकाश गिरी कृपा शंकर राय ओम प्रकाश उपाध्याय अनिल पांडे ,गंगासागर जयसवाल ,गुरु चरण सिंह सतनाम सिंह ,कुलदीप सिंह लक्ष्मण केसरी श्री कृष्ण दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।
आगंतुकों के प्रति आभार नारायण तिवारी ने ज्ञापित किया।
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments