Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर: सम्मे हुसैनी हस्पताल पर योगी सरकार का चला बुलडोजर

 गंगा किनारे बने सम्मे हुसैनी अस्पताल पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 गाजीपुर आखिरकार गंगा किनारे बने समय हुसैनी हॉस्पिटल और समूह की अन्य बिल्डिंगों पर प्रशासन का बुलडोजर गरज पड़ा। 

  दिन  शनिवार की सुबह जिला प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में   ध्वस्त किया गया। 

इससे पहले पिछले शुक्रवार की शाम जिला अधिकारी के यहां की गई अपील को कोर्ट ने खारिज कर दिया था जिसके बाद धवस्ततीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। 

वही रात  वही पूरी रात अस्पताल संचालकों द्वारा अस्पताल परिसर को खाली करने की कवायद की जाती रही विदित हो कि सदर एसडीएम प्रभास कुमार की कोर्ट ने बीते 8 अक्टूबर को समय हुसैनी अस्पताल को लेकर आदेश दिया था। 

कि 1 सप्ताह के अंदर इसे ध्वस्त करा दें अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा गिराए जाने पर इसमें जो खर्च आएगा उसे भी वसूल किया जाएगा 1 सप्ताह के मिले समय में अस्पताल के संचालक हाईकोर्ट चले गए हाईकोर्ट ने 10 दिनों का समय देते हुए जिला अधिकारी के यहां अपील करने का आदेश दिया था इसके बाद संचालक द्वारा जिला अधिकारी के यहां अपील की गई थी जिसे कल खारिज कर दिया गया मालूम हो कि एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार 200 मीटर के क्षेत्र में कोई निर्माण नहीं हो सकता इतना ही नहीं गाजीपुर के मास्टर प्लान के अनुसार स्थान का कोई कमर्शियल उपयोग नहीं हो सकता इसके बावजूद सभी मानव को ताक पर रखकर करोड़ की लागत से यह भारी रकम अस्पताल बना दिया जो आज प्रशासन ने इसको छतिग्रस्त  कर क्षेत्र में हो रहे दबंगगइयों को मात दिया। 

Post a Comment

0 Comments