भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने को चुनौती देता है आदर्श देवागाव का ग्राम प्रधान पति जब्बार अंसारी
समाजसेवी बोधा जयसवाल को कब तक मिलेगा न्याय समाजसेवी बोधा जयसवाल ने बताया गांव की हकीकत कहानी। भ्रष्टाचार का हुआ खुलासा।
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने को चुनौती देता है आदर्श गांव का ग्राम प्रधान वह पति जब्बार अंसारी गाजीपुर जखनिया ब्लॉक का आदर्श गांव देवा इन दिनों सुर्खियों में है भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे हम तो भ्रष्टाचार करेंगे की जंग में देवा गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि सरकार के मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है प्रधान पति जब्बार अंसारी जी के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है पहले बिना पिलर का निर्माण कार्य हो रहा था जब दिनांक 23 10 2020 को शौचालय जांच करने आए हुए अधिकारी एडीपीआरओ गाजीपुर महोदय श्री बृजेश कुमार जी के द्वारा पंचायत भवन की भी जांच किया गया तो पंचायत भवन के निर्माण में अनेक खामियां मिली श्रीमान जी ने जब्बार अंसारी जो प्रधान पति हैं उनको फटकार लगाई श्रीमान जी के द्वारा यह कहा कि सरकारों के मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है श्रीमान जी ने पिलर डालने के लिए जब्बार अंसारी को आदेशित किया तब जाकर पिलर डालना शुरू किए और जो पीलर डाल रहे हैं उस पिलर
का जमीन से कोई वेश नहीं है केवल कटर मशीन से दीवाल काटकर पिलर डाला जा रहा है पंचायत भवन की कुर्सी में केवल दो सरिया डाला गया है क्या वह दो सरिया दीवाल का बैलेंस संभाल लेगा ।
🙏 इसके जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से जांच करें।
बोधा जयसवाल समाज सेवी का कहना है कि यह भी एक जांच का विषय बनता है आखिर किन किन विषय पर कोई इंसान जांच कराने का कार्य करेगा इसी तरह सामुदायिक शौचालय के निर्माण में कुर्सी में केवल एक सरिया डाला गया है और सफेद बालों का प्रयोग किया गया है सामुदायिक शौचालय विद्यालय के प्रांगण में बनवा दिया गया इस विषय पर समाजसेवी बोधा जयसवाल की आवाज उठाने पर स्कूल में बने सामुदायिक शौचालय को बालक बालिका शौचालय घोषित कर दिया गया यही सब भ्रष्टाचार की जड़ है ।
अब तो यह कथन चरितार्थ नजर आ रही है कि सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का पाखी भ्रष्टाचारी की पहुंच कहां तक है यह भी जांच की विषय है सरकार के अधिकारी गण को ध्यान देना चाहिए कार्यवाही करना चाहिए हम समाजसेवी के द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है भ्रष्टाचार पकड़े जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है प्रश्न चिन्ह है यह कि आदर्श गांव देवा में अभी ग्राम प्रधान पति जब्बार अंसारी के ऊपर 163317 के खंडजा रिपेयर के गमन fir नहीं हुआ और शौचालय निर्माण में 75 शौचालय धरातल पर नजर नहीं आए जिसकी कीमत लगभग 900000का घोटाला दिखाई दे रहा है प्रधान जबार अंसारी का कहना है कि हम सभी अधिकारीगण को पैसे से खरीद चुके हैं कहीं पर भी आप 👉 प्रार्थना पत्र दीजिए कोई कार्रवाई नहीं होगी
यह राम राज्य है इसी के साथ बोधा जायसवाल जी ने बताया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments