छात्रनेता के प्रयासों से सड़क हुई दुरुस्त
अब यहां के लोगों को नहीं होगी आने जाने में परेशानी
मुहम्मदाबाद फ़जलगंज उर्फ पठनपुरा में जो विगत दिनों से सड़क पर पानी लगा था व सड़क टूट चुकी थी इस समस्या को पूर्व छात्रसंघ महामन्त्री राजू लाल यादव ने SDM कासिमाबाद से दरख्वास्त दिया था SDM महोदय ने पानी कुछ कम होने पर तत्काल इट का टुकड़ा डलवा कर सड़क का उचाइकरन कराये और PWD को पत्र लिखे है कि जल्द जल्द इस बदहाल सड़क को उचा करे व मरमत करे जिससे पोखरा का पानी सड़क पर न आये न ही वहां के निवासियों को और सड़क पर जाने वाले राहगीरों को दिक्कत न हो इस कार्य से छात्रनेता को ग्रामवासियो ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया
0 Comments