Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मदाबाद: एनसीसी का उद्देश्य मात्र नौकरी नहीं कर्नल ओपी राय

 







 मोहम्मदाबाद:  एनसीसी का   उद्देश्य मात्र नौकरी नहीं कर्नल ओपी राय  ! 

  एनसीसी फौज में नौकरी मात्र पाने का जरिया नहीं कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय by खान अहमद जावेद उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत कारगिल शहीद जयप्रकाश यादव खेल मैदान पंडितपुरा के प्रांगण में आज शेर मोहम्मद इंटर कॉलेज मस्ती के बच्चों का एनसीसी सर्टिफिकेट b.a. के लिए टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन 92 यूपी एनसीसी बीएन गाजीपुर द्वारा किया गया। 

 जिसमें 185 बच्चे और 7 बच्चियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 




 शारीरिक परीक्षण के बाद मात्र 49   और 7 बच्चे लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं!


 इस अवसर पर 92 यूपी एनसीसी बीएन गाजीपुर कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय ने कहां की एनसीसी के माध्यम से इस इंटर कॉलेज के द्वारा फौज में भर्ती होकर जनपद गाजीपुर का काफी नाम रोशन किया है लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि एनसीसी के माध्यम से फौज में नौकरी पाने का एक जरिया नहीं है इसके माध्यम से समाज में जीने का एक अच्छा तरीका भी है अपने अंदर देश प्रेम सामाजिक प्रेम की भावनाओं के साथ अपने अंदर काफी बदलाव आ जाता है एनसीसी छात्र का एक अच्छा नागरिक बन जाता है इसलिए मैं अपने क्षेत्र के तमाम बच्चे एवं बच्चियों से इसके प्रति रुझान लाने की जरूरत है बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है! 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुविधा लाल बहादुर थापा नायक सूबेदार ताकि सपाले गंज विवेचन धर्म देव सिंह हवलदार शाहनवाज हुसैन हवलदार निर्भय सिंह हवलदार योगेंद्र सिंह एवं लेखा अधिकारी दीनदयाल भारद्वाज एवं क्षेत्र प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य प्रताप यादव सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान विक्रमा यादव सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों का   एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शकील अहमद ने लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया ! 





Post a Comment

0 Comments