मोहम्मदाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अलका राय से स्थानीय किसानोंं ने क्षेत्र में मगई नदी केे असमय बढ़ते जल स्तर से अपने फसल के नष्ट हो जाने व अगली फसल की बुवाई में कठिनाई की समस्या को अवगत कराया था इस पर विधायक अलका राय ने तत्काल आजमगढ़ जनपद व गाजीपुर जनपद के जिला अधिकारी से वार्ता किया जिस पर आजमगढ़ जनपद के जिला अधिकारी नेे आश्वस्त किया की आज रात्रि से मगइ नदी के जल स्तर में गिरावट होने लगेगी वहीं जिला अधिकारी से कहा कि जल स्तर के बढ़ जाने से जो नुकसान किसानों को हुआ है उसका आकलन करा कर शीघ्र क्षतिपूर्ति किया जाए।
0 Comments