गाजीपुर की ताजा खबर
गाजीपुर। जिला अधिकारी को पत्र देने की मांग पर अड़े समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई नियंत्रण में ना आने पर पुलिस ने जिला अध्यक्ष समेत लगभग 32 सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है जिसकी पुष्टि शहर कोतवाली ने की मालूम हो कि आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न जन मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी को पत्र देना चाह रहे थे जिला अधिकारी से मुलाकात न हो पाने से बाढ़ के कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई इस दौरान पुलिस ने लाठी विभाजने का काम किया आखिरकार रामधारी यादव समेत 32 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
स्थानीय समस्याओं को लेकर 9 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को तय कार्यक्रम के अनुसार सरजू पांडे पार्क में देने की पार्टी कार्यालय समता भवन से निकले थे लेकिन जिला अधिकारी ने अलोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन लेने से मना कर दिया ज्ञापन ना लेने के विरोध में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए तत्पश्चात पुलिस ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर पुलिस लाइन ले गई पुलिस से हुई गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा यह पुलिस का आलो तांत्रिक और अन्याय पूर्ण कदम है जिला प्रशासन हमारी समस्याओं को सुनने के लिए भी तैयार नहीं है हम गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक जिला अधिकारी को अपना ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र में जनता की बात को अनसुना कर पुलिस के बल पर कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ब्रितानी हुकूमत की याद दिला रही है उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला एवं पुलिस प्रशासन का यह दमनकारी रवैया बहुत ही निंदनीय है।
जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि जनहित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा,
पुलिस की लाठी गोली और उनकी जेल से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और नहीं डरेंगे इससे डरकर हमारा संघर्ष रुकने वाला नहीं है जनहित में हमारा संघर्ष जारी रहेगा गिरफ्तार होने वाले कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष रामधारी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा बजरंगी यादव सत्येंद्र यादव अरुण कुमार श्रीवास्तव डॉ समीर सिंह दिनेश यादव अमित सिंह लालू कमलेश सिंह भानु सिकंदर कनौजिया चंदन यादव, तहसीन अहमद, जय हिंद यादव, आमिर अली ,अशोक बिंद, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अभिनव सिंह, राकेश यादव ,कमलेश बिन्द, रामाशीष, नन्हे, राहुल सिंह सुखपाल यादव ,लल्लन राम ,राजेश यादव, आजाद राय, आशा यादव ,विभा पाल, कन्हैया यादव, देवेंद्र यादव ,केदारनाथ सिंह यादव, ऋषि यादव, रामसिंह यादव, नीतिश खरवार, राजीव कुमार, अमन गोस्वामी, यादव, शैलेंद्र यादव ,पिंकू शिवरतन अशोक यादव ,रजनीकांत यादव ,नंदलाल यादव, हरकेश यादव
थे।
0 Comments