Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर _ मर गया संतोष बच गई कविता


  गाजीपुर करंडा क्षेत्र के ग्राम सभा महाबलपुर मेंं पति  की संदिग्ध परिस्थितियों सौ बरामद हुआ है जबकि पत्नी मरणासन्नन हालत में मिली है। 

 गले पर चाकू से कई वार देखने को मिले जिसकी वजह से वह बोल नहीं पा रही थी उसने पुलिस के पहुंचने से पहलेमहाबलपुर के ग्रामीण सुबह जब इत्यादि क्रम के लिए जब घर से बाहर खेत की तरफ निकलते तो बच्चा सिंह के पंपिंगसेट के पास स्थित पेड़ से लटकता एक शव  देख कर चौक गए वहीं मरणासन्न हालत में एक अर्धनग्न युवती भी पड़ी थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मरणासन्न युवती को उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर चल पड़े ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता बिन्द की आयु लगभग 22 वर्ष पुत्री रामजी बिनद  श्रीगंज थाना नंदगज जनपद गाजीपुर की शादी 1 वर्ष पूर्व संतोष बिनद  26 वर्ष निवासी ग्राम कुशहा चंदौली से हुई थी ।कविता से संतोष की यह दूसरी शादी थी पहली पत्नी ने उसे 3 बच्चे भी हैं पति पत्नी में नोकझोंक होती रहती थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कविता के  ही कागज पर लिख कर छोड़ रखा था मृतक संतोष की बहन की शादी रामप्रताप बिंद संविदा लाइनमैन निवासी तुलसीपुर दीनपुर से हुई है वह अक्सर अपने बहन के घर आता-जाता रहता था। 

 दूसरी तरह मरणानशन कविता की मौसी की शादी दिनपुर निवासी साधु बिन से हुई है कविता भी अपनी मौसी के घर दीनपुर आकर रहती थी ।

कविता की हालत देखने से लगता है कि पति ने चाकुओं से गोदकर पत्नी कविता की हत्या करने का प्रयास किया है और मृत जानकर पति संतोष उसी की साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटक गया। 

घटना से जुड़ी सच्चाई क्या है


सच्चाई क्या है घटना से जुड़ी सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की विवेचना से ही स्पष्ट होगा लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लिया। 

Post a Comment

0 Comments