पत्नी के वियोग में पति ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया
पत्नी के वियोग में पति ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया यह घटना लुधियाना के रेलवे कॉलोनी की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी गत 1 सप्ताह से लापता थी उन्होंने बताया कि करीब 1 सप्ताह से गोल्डी की पत्नी लपाता है गोल्डी ने इसकी रिपोर्ट थाना दुगरी की पुलिस में लिखाई थी पत्नी के लापता होने से गोल्डी मानसिक तौर पर परेशान था ।
इसी मानसिक परेशानी में उसने देर रात घर के बाहर लगे गाटर के साथ पर पर्दा बांधकर फंदे से लटक गया।
लुधियाना: सूचना पाकर फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया थाना कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है मृतक की मां राजविंदर कौर के बयानों पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान दुगरी निवासी 32 वर्षीय गोल्डी के रूप में हुई है मृतक गोल्डी की मां राजविंदर और ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे से अलग रेलवे कॉलोनी में रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Comments