सीएससी आधार संशोधन चार्ज ₹50 से अधिक लिया तो...
अब लोगों को आधार कार्ड में संशोधन हेतु सिर्फ बैंक और पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और नहीं सुबह 4:00 बजे से लाइन लगाना पड़ेगा आम जनमानस के परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने निर्देश के क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर जो बैंक मित्र का कार्य कर रहे हैं और विभिन्न मांगों को पूर्ण कर रहे हैं उनको यह कार्य दिया जा रहा है कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक शिवानंद उपाध्याय ने बताया कि जिले में लगभग 50 केंद्र इस सेवा में एक्टिवेट हो गए हैं बाकी प्रक्रिया में हैं इसी क्रम में धन उगाही की शिकायतें मिल रही हैं श्री उपाध्याय ने बताया कि आधार संशोधन का फीस ₹50 है यदि किसी सेंटर द्वारा इससे ज्यादा फीस वसूल किया जाता है तो व्हाट्सएप नंबर 94 532 82631 पर साक्षय के साथ शिकायत करें उन सेंटर की आईडी तत्काल पूर्ण रुप से बंद की जाएगी साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments