Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

जखनिया: समाजसेवी बोधा जयसवाल को कब तक मिलेगा न्याय


 स्वामी सहजानन्द जन्मली से स्वामी सहजानन्द के तर्ज पर गरीब किसानों👳👳👳💦 के हक के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के अधिकारीगण के सामने खुली चुनौती देकर लड़ने वाला ब्यक्ति बोधा जयसवाल समाज सेवी ने जिले में एक☝ इतिहास लिख दिए है उन्होंने बिना डर भय के एक से बढ़कर एक हस्तीयो का सामना करते हुए गरीबों के हक के लिए अनेकों बार आमरण अनशन किया यहा तक की 15 अगस्त 2020 को आत्मदाह करने के लिए तैयार हो गए सरकार के अधिकारीगण को समाज सेवी के आगे झुकना पड़ा और जाच करना पड़ा जाच के दौरान हमारे मौजूदगी में भ्रष्टाचार पकड़ा गया जिलाधिकारी महोदय श्री ओम प्रकाश आर्य के द्वारा दिनांक 21 अगस्त 2020 को 165317 रूपये की रिकवरी एवं प्रधान का खाता सीज एवं सस्पेंड करने का आदेश हुआ लेकिन सभी अधिकारीगण पैसा लेकर हिला हवाली कर रहे हैं इसके पुर्व जायसवाल जी सरकार का कोई दरबार नही छोड़े है अनेकों बार जिलाधिकारी महोदय के यहा प्राथनापत्र दिया गया उच्च न्यायालय हाईकोर्ट तक सघर्ष किए माननीय मुख्यमंत्री जी के दरबार में भी अनेकों बार अपनी हाजिरी लगाई जायसवाल जी ने आम जनता को जागरूक करने का एक मिशाल कायम किए हैं  जयसवाल जी के साथ कदम मिलाकर जनपद के पूरे गांव सभा के लोग  भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिए आप जनता धीरे-धीरे जाग रही है और अपना हक मांग रही है। 
अब जा करके जायसवाल जी को आम जनता के बीच👉❗👈 अपनी प्राणो की भीख मागनी पड़ रही है अब यह देखना है कि👉 आर्दश गाँव देवा की आम जनता जायसवाल जी को अपना प्यार और सनेह देती है जायसवाल जी ने इस इतीहास को कायम रखा सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नही होता है हम अमित गुप्ता स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी एवं बोधा जायसवाल समाज सेवी जी को कोटि कोटि चरण स्पर्श करते हैं जायसवाल जी आप👉 सघर्ष करिए हम आपके साथ है



अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208

Post a Comment

0 Comments