Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज अमीर और गरीब की लड़ाई पूरी दुनिया में है

  उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर







जमात-ए-इस्लामी हिंद मुर्की खुर्द व मूरकी कला के सहयोग से आमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में शमस मॉडल स्कूल के प्रांगण में आज विचार गोष्ठी हजरत मोहम्मद सल्ला वसल्लम मानव के   उद्धारक विषय पर बोलते हुए जनपद गाजीपुर बलिया और मऊ के प्रबंधक शायद अहमद गाजी ने कहा कि पूरी दुनिया में 124000 ईश्वर ने अपने दूत को भेजा! 


लेकिन मोहम्मद सल्लल्लाहो ने सल्लम ऐसे दूत हैं! 


जिन्होंने अपनी पैदाइश से लेकर आखिरी जिंदगी तक अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलकर पूरी दुनिया को मिसाल पेश क्या है जो कहीं नहीं मिलता है आज पूरी दुनिया में गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है उसकी पहली वजह है पूरी दुनिया का निजाम इंटरेस्ट सुध  का है और इस निजाम में अमीर अमीर होता जाता है और गरीब गरीब होता जा रहा  है आज अमीर और गरीब की लड़ाई पूरी दुनिया में है! 


जिसको इस्लाम खत्म करना चाहता है !

अमीर की दौलत को गरीब के तक्सीम करने का सिद्धांत जकात के रूप में देकर गरीबों तक दौलत पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है! 


इस अवसर पर इतिहास के जानकार अमित उल्ला सिद्दीकी ने कहा कि आज जीत बात को विज्ञान के माध्यम से सिद्ध किया जा रहा है उसे मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम ने अपनी जिंदगी में अमल करके दिखा दिया है! 






जमीन से अधिक समुंदर बड़ा होने के बावजूद उसके तमाम पानी से ही बना दिया

जाए और उससे हमें पैदा करने वाले परमात्मा और मोहम्मद सल्ला वसल्लम के बारे में लिखा जाए तो वह भी कम पड़ जाएगा! 


उन्होंने यह भी कहा कि कुरान शरीफ और मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम की पूरी जिंदगी दुनिया के लोगों के लिए है इसे आम करने की जरूरत है! 


इस अवसर पर सामाजिक  कार्य करती सलमा बेगम ने कहा मोहम्मद सल्ला वसल्लम से पूरी दुनिया में औरतों की हालत बद से बदतर थी उन्होंने जिंदा बच्चियों को दफन होने से बचाया! 


बेवकूफ लोग फकीर निगाह से देखते थे उसे अपनी पहली निकाह में लेकर औरतों के मर्तबा को बुलंद किया इस विचार गोष्टी में दीपू यादव भरौली रितेश यादव मोहम्मद असलम खान अबू बकर खान अदनान रजा योगेंद्र कुमार मोहम्मद अली खान सारा जावेद अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे सेमिनार की अध्यक्षता प्रिंसिपल राजदा खातून और संचालन नाजिम रजा ने किया! 



 अमित गुप्ता की रिपोर्ट ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं
9839893208

Post a Comment

0 Comments