मछटी इंटर कॉलेज की बच्चियों को प्रशासन द्वारा निर्भय किया गया !
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के तहत नारी सुरक्षा के उपाय को आज एस0एम0 नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में कॉलेज की बच्चियों को जागरूक किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश कुमार मिश्रा प्रभारी थाना भावरकोल ने कहा कि किसी समय, किसी भी हालत में बच्चियों और महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है lसरकार द्वारा भी नंबर उपलब्ध कराए गए हैंl नाम की गोपनीयता रखते हुए ,सरकार द्वारा हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी lउन्होंने खासतौर पर मौजूद काफी संख्या में लड़कियों को अपना नंबर 9454 40 34 44 एवं महिला हेल्प नंबर 1012 का जिक्र करते हुए कहा थाने में कम सिपाही एवं कम एस0आई होने के बावजूद भी , मैं
लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा l
किसी को डरने की जरूरत नहीं है l
जबकि भावरकॉल थाने में 94 गांव सभा हैl
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए मैनेजर इम्तियाज अहमद ने प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बच्चियों और महिलाओं को सशक्तिकरण का प्रभाव समाज पर काफी पड़ेगाl इस अवसर पर महिला कांस्टेबल अंजली सिंह, दीपा सिंह ,प्रबंध समिति के हारून सिद्दीकी अयाज अहमद ,बाबर खान गुड्डू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
इस कार्यक्रम की संचालन विजय नारायण पाठक एवं उपस्थित जन का धन्यवाद इंचार्ज प्रिंसिपल शोएब अहमद खान ने प्रस्तुत किया l
अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं! 9839893208
0 Comments