l
By, जावेद बिन अली
वाराणसी उत्तर प्रदेश
इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन द्वारा आज सुजाबाद पड़ाव वाराणसी
पर लड़कियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महीने का निशुल्क 63 वा निर्भया महाकैंप का आयोजन के अंतिम दिन समापन के अवसर पर लड़कियों को येलो ,ग्रीन ,रेड, बेल्ट का सर्टिफिकेट दिया गया!
वही कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गयाl जिन्होंने लॉकडाउन में मेडिसिन घर-घर और लोगों को राशन पहुंचाया अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य को किया था l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बोदा अंसारी ने कहा कि आज के वातावरण में बेटियों को इतना मजबूत करने की जरूरत है कि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सके और वह किसी की मोहताज न रहेंl इस फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण महिलाओं को सम्मानित करना बड़ा ही नेक कार्य हैl सबको सहयोग करने की जरूरत है आज पूरे देश की हालत काफी खराब है ऐसे अवसर पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय है l
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा सबा खान ने कहा कि संस्था बलात्कार छेड़खानी से बचाने के लिए लड़कियों को आत्मनिर्भर बना रही है l
यही वजह है कि मलिन बस्तियों की लड़कियां जो घर से नहीं निकलती थी वही स्कूल भी जा रही है और घर से निकल रही है और उनकी हिम्मत से छेड़खानी भी कम हुआ है !
और यह तभी संभव हो सकता है जब हम बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएं उनको फुल ट्रेनिंग दे और सही तरह की l उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं बहुत चिंतनीय हैl इस समय 1200 से भी ज्यादा बच्चियां लगातार आत्मनिर्भर की ट्रेनिंग ले रही है l
उनको डिफेंस बताया जा रहा हैl चाकू ,लाठी, गन, दुपट्टे ,का यूज़ जो आत्मनिर्भर महिलाएं नहीं है उनको भी डिफेंस के तरीके बताए गएl सरकार से किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है lबेटियों को बहुत कठिनाई आ रही है सिखाने में l बहुत ही जुनून के साथ बेटियों को बचाने का कार्य हो रहा है l अगर सरकार की सहायता मिलती है तो पूरा यूपी सिक्योर हो सकता है l
इस अवसर पर मकबूल अहमद मुजददीदी ,मोहम्मद आसिफ ,शाह नवाज,
0 Comments