Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

 

आज डाक बंगला मोहम्मदाबाद  स्थित सपा कार्यालय पर सभा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के मार्गदर्शन में बैठक की गई जिसमें सपा विधानसभा प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी राजेश राय के द्वारा सपा अधिकृत स्नातक एमएलसी प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की गई साथ ही साथ विपक्ष पर निशाना साधतेे हुए उन्होंंने कहा कि इस समय जो एमएलसी है उन्होंंंंंंंंंने आज तक किसी भी प्रकार का विधानसभा में कभी लोगोंं की समस्या को उठाने का काम नहीं  नहीं किया हैै नहीं उनको लोग पहचानते हैं!

एमएलसी पद के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व  ने जिस प्रकार मेरे ऊपर विश्वास कर मुझे टिकट देने का काम किया है ठीक मैं उसी प्रकार से चुनाव जीतने के बाद वकील से लेकर शिक्षक स्नातक बेरोजगारों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाने का काम करूंगा और साथ ही साथ कहा कि चुनाव का समय बहुत नजदीक है और यह चुनाव आप लोगों का है इसे आप लोग अपना मान कर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक वोट दिलवाने का कष्ट करें तभी हम सब लोग चुनाव जीत पाएंगे बैठक में उपस्थित पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव श्याम लाल मिश्रा नारायण यादव मंगला यादव यादव शहीद खान सद्दाम गंगा सागर यादव अभय यादव कमलेश राय शर्मा श्याम बहादुर राय राय संसारी शिवानंद हलचल यादव सूर्य मोहन यादव नागा यादव रजनी कांत राय बिशुनपुर काश अतुल तिवारी,  रामधनी बिंद ,श्रीवास्तव नवीन श्रीवास्तव संदीप राय वीरेंद्र कुमार पाठक अंजनी सिंह पटेल कमलेश यादव सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे संचालन का कार्य महामंत्री संतोष राय अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरि नारायण यादव व्यास के द्वारा किया गया l

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

Post a Comment

0 Comments