Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में हेलमेट न लगाने वाले को किया गया जागरूक


By   जावेद खान



 क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में हेलमेट न लगाने वाले को किया गया जागरूक l





 उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर


जनपद गाजीपुर का अंतिम छोर मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत थानाभवन कुल की सीमा पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के नेतृत्व में आज यातायात पुलिस गाजीपुर के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट  नहीं  लगाए वाले लोगों को बताया गया सावधानी हटी दुर्घटना घटी को लेकर गुजरने वाले दो चक्का एवं रोककर कर चालकों को हैड बिल देकर समझाया जा रहा था बताया जा रहा था कि यातायात से पहले किन किन बातों का मुख्य रुप से ध्यान देने की जरूरत हैl

 अगर इसका ख्याल रखा जाएगा तो चलने वाला भी व्यक्ति सुरक्षित रहेगा और दुर्घटनाएं कम होगी इस अवसर पर जनपद गाजीपुर के यातायात प्रभारी प्रवीण यादव एवं वर्ग और प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहेरहे l

 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208


Post a Comment

0 Comments