Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मां-बाप रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करेगा

 By   जावेद अली


 उत्तर प्रदेश गाजीपुर जनपद मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत नत्थानपुर उर्दू माधोपुर के ग्रामवासी स्वर्गीय हाफिज अबुल हसन खान जब कोलकाता में उन्हें पुलिस की नौकरी मिल गई पुलिस की नौकरी करते हैं उन्होंने कुरान को जवानी याद करके पूरे क्षेत्र का नाम कोलकाता में रोशन किया था और खानदान दीनी तालीम के लिए प्रसिद्ध हो गया मौलाना फिदा हुसैन वारसी के छोटे साहबजादे जो दारुल अशरफिया मुबारकपुर के मौलवी तीसरी जमात में शिक्षा ग्रहण कर रहा था लेकिन लखनऊ के कारण घर आने के बाद कुरान को याद करना शुरू किया और 4 माह में याद कर के प्रतिमान स्थापित किया है इस खुशी में नई माजिदपुर में दस्तारबंदी का आयोजन किया गयाl


 यह आयोजन अल्लामा मोहम्मद अहमद मिस्बाही राजीव तालिक अशरफिया के सरपरस्ती में किया गया l



 इस अवसर पर मुख्य वक्ता अल्लामा मसूद अहमद बरकाती ने कहा कि मौत  वक्त से पहले नहीं आएगी मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम ने साफ लफ्जो में कह दिया है जिसने अपने मां-बाप रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करेगा वह अपनी रोजी-रोटी और सेहत के लिए फिक्र ना करें आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस से परेशान है लेकिन हमें पैदा करने वाले परमात्मा अल्लाह के कुदरत पर भरोसा कम अपनी विज्ञान पर ज्यादा भरोसा है जिस दिन कुदरत ने विज्ञान पर भरोसा और मोहब्बत आपस में हो जाएगी तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएंगे इस अवसर पर मौलाना फिदा हुसैन ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है अल्लाह ने जो चाहा है कर दिखाया है उसकी मर्जी से मेरे बच्चे ने 4 माह में कुरान को याद करके

हाफिज बन गया है मैं अल्लाह से दुआ करता हूं हम सबको कुरान की रस्सी को मजबूती से थामने के लिए शक्ति प्रदान करें l

इश्क दस्तारबंदी का आयोजन हाफिज सनाउल्ला तिलावते कलाम पाक और नात अब्दुल सलाम अब्दुल कयूम शमीम रानीपुरी सनौला नक्शबंदी के नात

 पाक से किया गया! 



 इस अवसर पर मौलाना ताज मोहम्मद बगदादी मौलाना इसरार अहमद मौलाना सरफराज अहमद मुफ्ती नसर अहमद, 

 मौलाना रियाज अहमद मौलाना मोहम्मद साले फैजी कारी अफरोज मौलाना स्वयं आदि के साथ प्रधान नदीम अहमद शकील अहमद सिद्दीकी मोहम्मद अली खान एडवोकेट अब्दुल्ला हाफिज इकरामुद्दीन खान अदनान रजा मोहम्मद शौकत खान मुख्य रूप से उपस्थित थे) 


 अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208


Post a Comment

0 Comments