भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय केवट रामधनी बिंद जो इस समय मुंबई के दौरे पर हैं। मुंबई में दिनांक 19 दिसंबर 2020 को पार्टी के संगठन का मजबूती एवं विस्तार करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री श्री महेश चौहान जी के आवास खेतवाड़ी पिला हाउस पर बैठक संपन्न हुई, जिसमें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने यूपी के किसान गरीब मजदूरों के साथ वर्तमान में बीजेपी की सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर प्रकाश डालते हुए कहां की जो समाज के गरीब मजदूर ड्राइवर अन्य स्टे्टों में जाकर अपने जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी कर अपने परिवार के पालन पोषण हेतु काम कर रहे हैं। उनकी वाजिब मजदूरी भी उनके पालन पोषण करनें हेतु इस बीजेपी की सरकार में नहीं मिल पा रही है। सारी कंपनियां बेंच दी गई तथा बन्द चल रही है, जिससे गरीबों के सामने बेरोजगारी के साथ-साथ भूखमरी का बहुत बड़ा स्थिति पैदा हो गई है। ट्रेन बंद होने से भी आज के गरीब मजदूरों को आने जाने का साधन नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में किसान दिनरात आज सड़कों पर गुजार रहा है लेकिन मोदी जी को कोई फिकर न चिंता है न कोई सोच है। उन किसानों की जिनके मेहनत की कमाई से पूरे देश की जनता को पेट भरने के लिए रोटी मिलता है, जिनका बेटा सरहद पर जाकर देश की सुरक्षा करता है, उनकी मोदी जी को कोई दर्द नहीं है मोदी जी की सोच तो अंडानी अंबानी जैसे पूजी पतियों के नाती पोता पैदा होने पर हवाई जहाज से जा करके देखने का शौक है। गोदी मीडिया को भी उन किसानों के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है केवल मोदी जी के ही इशारे के न्यूज़ को चलाना जानते हैं। इस प्रकार देश की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है। उक्त बैठक में सर्वश्री आनंद बिंद, विनोद बिंद, छोटू बिंद, सोनू बिंद, मुकेश बिंद, आशिक बिन्द, सुनील बिंद, रवि बिन्द, अर्जुन बिंद, राजू बिंद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गिरजा शंकर यादव, राष्ट्रीय सचिव, भारतीय मानव समाज पार्टी
0 Comments