दुल्लापुर आदर्श गांव देवा में समाजसेवी बोधा जैस्वाल द्वारा ग्राम प्रधान दुखनी अंसारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार दुबे पर शौचालय निर्माण में 10 लाख 20 हजार के गबन का आरोप सही पाया गया!
जिसके बाद जिला अधिकारी मंगला प्रसाद के निर्देश पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
समाजसेवी बोधा जयसवाल ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मिलीभगत करके शौचालय के धन में गमन का आरोप लगाकर इसी माह में लगातार 18 दिनों तक धरना दिया था इसके पूर्व ही डीएम ने संज्ञान लेकर 4 सदस्य टीम को गांव में भेजकर जांच कराई थी !
मौके पर पता चला कि आरोप सही है जिसके बाद टीम ने ग्राम प्रधान को 1 सप्ताह का समय भी दिया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई स्पष्टीकरण बता पाने के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया इधर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान खेमे में खलबली तो समाजसेवी लोगों में काफी खुशी का माहौल है इसे नैतिक जीत बताते हुए समाजसेवी ने कहा कि अभी यह महज एक बिंदु की जांच का असर है अभी 19 बिंदुओं पर जांच बाकी है!
बहुत से नए खुलासे होने को अभी बाकी है जिसके बाद करोड़ों के घोटाले भी सामने आ सकते हैं!
अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
0 Comments