मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत वगेंद गांव में
गोवर्धन का अर्थ होता है गौसंवर्धन
भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत मात्र इसलिए उठाया था कि पृथ्वी पर फैली बुराइयों का अंत केवल प्रकृति एवं गौ संवर्धन से ही हो सकता है
बगेनद गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक शिवराम दास महाराज वाक्य फलाहारी बाबा ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि अगर हम बिना कर्म करो फल की प्राप्ति चाहेंगे तो वह कभी नहीं मिलेगा क्रम तो हमें करना ही पड़ेगा!
कथावाचक ने गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाते हुए कहा कि इंद्र के कुपित होने पर श्री कृष्ण ने गोवर्धन उठा लिया था इसमें ब्रज वासियों ने भी अपना अपना सहयोग दिया श्री कृष्ण ने ब्रज वासियों की रक्षा करने के लिए राक्षसों का अंत किया तथा ब्रज वासियों को पुरानी चल रही सामाजिक कुरीतियों को मिटाने एवं निष्काम कर्म के जरिए अपना जीवन सफल बनाने का उपदेश दिया इस मौके पर मंदिर प्रांगण में गिरिराज पर्वत की झांकी सजाई गई एवं अन्नकूट एवं छप्पन भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की गई इस मौके पर आचार्य मनमोहन द्विवेदी वह पंडित विकास शास्त्री डॉ बलविंदर राम इकबाल यादव अनूप तिवारी गुड्डू तिवारी प्रमोद यादव टिंकू रसिया राजेश राम राजेश राय पिंटू रविंद्र यादव गायक आरजू अंचल आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments