महजवी खान ने जनपद संत कबीर नगर का जिला मिशन प्रबंधक बनकर गाजीपुर का नाम रोशन कियाl
BY.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl शायर डॉक्टर इकबाल ने कहा था l खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है ? यह सच है कि आजादी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय का मुस्लिम समाज शिक्षा के प्रति रुझान कम होने के कारण काफी पिछड़ गयाl लेकिन अब हालात बदल रहे हैं lउसी बदलते कर्म में
जनपद गाजीपुर के सोहवल थाना अंतर्गत ग्राम रमवल निवासी मसीहउलहक खान (प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ , झारखंड, बिहार )की पुत्री महजवी खान ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 70 लोगों की सिलेक्शन में 25 वा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन करने के साथ-साथ , मुस्लिम लड़कियों में शिक्षा के प्रति हौसला दिया हैl मांहजवी खान ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से हाई स्कूल 2001 में 74 % , बी ए पूर्वांचल यूनिवर्सिटी तथा स्नातक की डिग्री एमएचआरडी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से 78% से पास किया थाl अपने विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजीविका मिशन एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण संस्था हैl किसके माध्यम से गरीबों के अंदर ईमानदारी के साथ रोजगार उपलब्ध कराना , हमारी जिम्मेवारी होगीl इस खबर को सुनकर एस 0एम 0नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक इम्तियाज अहमद, शग्स मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून ,पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी , शमीम अहमद खान (हमदर्द दिल्ली )बारा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अली शेर खान, फातिमा गर्ल्स स्कूल दिलदारनगर के मौलवी अबरार अहमद खान एवं ग्राम प्रधान रमवल इकराम खान के साथ गांव के काफी लोगों ने इस जानकारी पर पिता को मुबारकबाद दिया है lइनका मानना था गांव की बेटियों को पढ़ने का शौक पैदा होगाl
0 Comments