Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

लड़कियों के लिए खुशखबरी


फातिमा शेख और सावित्रीबाई की योगदान को भुलाना अपनी आत्महत्या है l
पूर्व डीजीपी एम डब्लू अंसारी 
सरकार और समाज फातमा शेख और सावित्रीबाई फुले की जन्मदिन को महिला शिक्षा दिवस के रूप में मनाएl कपिल देव केसरी
By.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l
अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी मुर्की खुर्द द्वारा शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख की स्मृति में आयोजित विचार गोष्ठी एवं मुशायरा आज से संबोधन करते हुए lमुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी मोहम्मद वजीर अंसारी ने कहा कि फातमा शेख और सावित्री बाई ने महिला सशक्तिकरण करने के लिए जो योगदान दिया हैl उसे भुलाना आज के परिवेश में अपनी आत्महत्या होगीl क्योंकि जिस कठिनाइयों और परेशानियों को झेलते हुए बच्चियों की शिक्षा के लिए lअपनी जान हथेली पर लेकर निकल पड़ना मामूली बात नहीं थी l 
इस अवसर पर अतिथि कपिल देव केसरी उप महंत ने कहा कि जब जब लड़कियों को अवसर मिला है lलड़कियों ने बाजी मारी हैl मुझे आज भारत की प्रथम महिला शिक्षिका फातिमा शेख और सावित्रीबाई फुले के जन्म दिवस के अवसर पर ऐलान करना चाहता हूं lभारत की नारियों से प्रेम करने वालों को तत्काल महिला शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान करना चाहिएl शम्स की प्रेरणा से अब हम सब मिलकर शहीदी धरती मोहम्मदाबाद के शहीद पार्क में महिला शिक्षा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष फातिमा शेख एवं सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाएंगेl 
इस अवसर पर सेमिनार के अध्यक्ष डॉ सैयद जफर असलम ने कहा कि उस समय का समाज कितना बड़ा था lजब दलित सावित्रीबाई फुले को अपना गांव छोड़ने पर मजबूर किया lउस समय मुस्लिम जिम्मेदार परिवार ने फातिमा शेख को उनके साथ खड़ा कर दिया lजिसका नतीजा हुआ मध्यप्रदेश में 15 स्कूल लड़कियों की स्थापित करने में कामयाब हो गई l जिसे भुलाया नहीं आ सकता हैl सरकार के बलबूते पर हमें रहने की जरूरत नहीं हैl हमें अपने पूर्वजों की इतिहास को खंगालने की जरूरत है lऔर अपने बच्चों को प्रेरणा स्वरूप उन्हें बताने की जरूरत है l
इस अवसर पर इनकी याद में एक मुशायरे का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य रुप से बादशाह राही ,खालिद गाजीपुरी ,अहकम गाजीपुरी,जख्मी युसूफपूरी ,चंचल युसूफपूरी ,सरवर मोहम्मदाबादी, इशरत गाजीपुरी ,परचम महमूदाबादी ,आलम महेंद्रवी, नदीम गाजीपुरी ,दानिश गाजीपुरी, कैप गाजीपुरी ,कैश गाजीपुरी ,जनाब युसूफपुरी ने अपनी रचनाओं से लोगों के दिल को मोह लिया l
इस अवसर पर पूर्व नगर चेयरमैन मोहम्मदाबाद सुभानउल्लाह अंसारी की याद में 10 गरीबों को कंबल भी तक्सीम किया गयाl इस अवसर पर मुख्य रूप से अली अफसर ,अदनान रज़ा, नूरउलहक ,शहाबुद्दीन खान ,मोहम्मद तुफैल खान,इम्तियाज खान ,वाहिद हुसैन,मोहसिन रायनी ,अत्ताउल्लाह खान, आफरीन बेगम ,अरमान खान,शहजाद खान ,अबरार खान ,श्याम बिहारी, समारू राम,ललिता यादव, सुषमा यादव, रामविलास, जय प्रकाश, नाजीम रजा ,सुखराम यादव मुख्य रूप से उपस्थित थेl सेमिनार और मुशायरे का संचालन इरशाद जनाब फलीली एवं प्रिंसिपल राजदा खातून ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रस्तुत कियाl
 

Post a Comment

0 Comments