Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मीडिया के आगे से भागा ग्राम प्रधान

  गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के बाराचवर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा टोडरपुर में ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच गाजीपुर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा द्वारा की गयी! 




आपको बता दें कि यह जांच ग्राम सभा के ही रजनीश मिश्रा के हाई कोर्ट में लगातार रिट दाखिल करने के बाद हुई है!  शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि

हाईकोर्ट ने जांच के आदेश जुलाई 2020 में ही दे दिए थे लेकिन जांच को रोकने का प्रयास करते हुए ग्राम सचिव द्वारा अभिलेखों को जांच अधिकारियों को नहीं सौंपा जा रहा था! 





आप लोगों को जानकारी होगा कि कुछ दिन पहले  सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर टोडरपुर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा आवास के नाम पर गरीब महिला से घूस मांगने का वीडियो खूब तेजी से वायरल होने लगा था जिसके बाद प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को भी ग्रामसभा में जाकर कार्यवाही का आश्वासन देना पड़ा था! 




 उक्त जांच में जांच अधिकारी के साथ तकनीकी सहायक त्रिभुवन शर्मा ग्राम सचिव मुकेश सिंह शिकायतकर्ता रंजीत मित्र के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे इसके   अलावा ब रेसर  पुलिस भी मौके पर पहुंची थी ! 


जिसके बाद कई बार शिकायत करने के बाद यह जांच कुछ ही बिंदुओं पर की गई जिसमें कुछ खड़ंजा और रिबोर सोलर लाइट की जांच शामिल थी! 

बता दें कि इस जांच में ऐसे कार्य मिले जिसको ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर ने माना कि उसने कार्य नहीं कराया है ऐसे में सवाल तो उठता ही है कि फिर वहां का पैसा कहां गया



आधे अधूरे अभिलेख थे तैयार

जांच के दौरान हमारी टीम ने देखा कि कई मौकों पर अभिलेखों में छेड़छाड़ किया गया है! मसलन व्हाइटनर का प्रयोग कर नाम में बदलाव करना जगह का नाम बदलना दिखा इसके अलावा सोलर लाइट में एक जगह ऐसा भी मिला जहां सोलर लाइट के बदले सिर्फ सोलर लाइट लगाने वाला पाइप ही मिला!  




जब मीडिया ने ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर से बात करनी चाही तो वह भ्रष्टाचार   मैं प्लिप्त ग्राम प्रधान भागने लगा और वाइट नहीं दिया ग्राम प्रधान ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया उसने बस इतना ही कहा कि उसने पूरा कार्य कराया है बल्कि आए धन से अधिक का विकास कराया है! 


  अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

Post a Comment

0 Comments