अखिल भोजपुरी विराट बिरहा महोत्सव जो कि विगत 10 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है जो कि नववर्ष के उपलक्ष्य में शाहपुर उसरी चट्टी पर होता है जो वर्ष 2019 में धारा 144 लागू व रामलला मन्दिर का फैसला पर कार्यक्रम स्थगित रहा जो कि इस वर्ष 15 जनवरी 2021 दिन शुक्रवार को निश्चित रखा गया है यह जानकारी बिरहा के गायक व पूर्व छात्रसंघ महामन्त्री sspgc ग़ाज़ीपुर राजू लाल यादव ने दिया व बताया कि हमारे पिता जी इस कार्यक्रम को 2006 से कराते थे नववर्ष के उपलक्ष्य में जिस कार्यक्रम को हमने 2010 से एक विशाल रूप में कराने लगे जिसमे पूर्वांचल यू पी बिहार के बिरहा सम्राट गायको को सुरेंद्र यादव (बलिया)ओमप्रकाश यादव (बक्सर)सूबेदार यादव (ग़ाज़ीपुर) चंदा सरोज (मोहनिया) दयाशंकर यादव रामभरोसा यादव ,रामकेवल यादव,शिवकुमार यादव,पूजा निगम,सरोज सरगम आदि दिग्गज कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2021 दिन में 10 बजे प्रातः से शाम 6 बजे तक चलेगा जिनमे सहयोगी के रूप में दुर्गेश सिंह यादव बृजेश सिंह यादव कुलदीप यादव हरख यादव व इस कार्यक्रम के संरक्षक श्री दयाशंकर यादव जी
0 Comments