Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

यशस्वी रामा भगत अधिवक्ता अजीत यादव के पिता का निधन



 यशस्वी रामा भगत अधिवक्ता अजीत यादव के पिता का निधन 


 छितमपुर चौबेपुर वाराणसी अधिवक्ता अजीत यादव के पूज्यनीय पिता जी 

रामा भगत समाजसेवी पूर्व प्रधान व अध्यक्ष पू० मा० वि० छितमपुर चौबेपुर वाराणसी का आज शायं दिनाकं 11/02/2021ई को स्वर्गवास हो गया । यह खबर पाते लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई ।

बताते चलें रामा भगत मां दुर्गा के अनन्य भक्त थे और उनकी नियमित पूजा अर्चना किया करते थे यादव बिरादरी में कड़ा के भी पुजारी थे जिन्हें अपना कड़ा का पूजा करवाने के लिए दूर-दूर से भक्त जन आते थे जिनको कभी निराश नहीं करते थे। जिसके वजह से इनकी काफी लोकप्रियता वह नाम था ।वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीतमपुर के अध्यक्ष एवं 15 साल तक लगातार छतरपुर ग्राम पंचायत थे ग्राम प्रधान थे।

छितमपुर चौबेपुर वाराणसी अधिवक्ता अजीत यादव के पूज्यनीय पिता जी 

रामा भगत समाजसेवी पूर्व प्रधान व अध्यक्ष पू० मा० वि० छितमपुर चौबेपुर वाराणसी का आज शायं दिनाकं 11/02/2021ई को स्वर्गवास हो गया । यह खबर पाते लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई ।

बताते चलें रामा भगत मां दुर्गा के अनन्य भक्त थे और उनकी नियमित पूजा अर्चना किया करते थे यादव बिरादरी में कड़ा के भी पुजारी थे जिन्हें अपना कड़ा का पूजा करवाने के लिए दूर-दूर से भक्त जन आते थे जिनको कभी निराश नहीं करते थे। जिसके वजह से इनकी काफी लोकप्रियता वह नाम था ।वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीतमपुर के अध्यक्ष एवं 15 साल तक लगातार छतरपुर ग्राम पंचायत थे ग्राम प्रधान थे।

 जिनका अंतिम संस्कार दिनाकं 12/02/2021 को सुबह गौरा घाट पर सामाजिक सम्मान के साथ किया जाएगा किया जाएगा ।

इनके चार पुत्र तथा चार पुत्रियाँ है। संजय सिहं,अजय सिहं,तथा अखिलेश सिहं अजीत सिहं एडवोकेट जो सिविल कोर्ट कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं।



Post a Comment

0 Comments