*जिला जेल बनारस से एसोसिएशन फॉर प्रोटक्शन आफ सिविल राइट्स (APCR) की कानूनी सहायता से 4 क़ैदी रिहा*
*एसोसिएशन के प्रयासों से अब तक पूर्वांचल में 125 लोगों की रिहाई हो चुकी है*
By. जावेद बिन अली
उत्तर प्रदेश वाराणसीl
कुछ ऐसी भी संस्थाएं हैं जो बिना धर्म और जात देखे हुए पूरे भारत में सहायता के लिए सबसे आगे रहती हैंl उसी क्रम में प्रधानमंत्री के क्षेत्र वाराणसी में भी बनारस: एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (ए पी सी आर) जो कि गरीब और पिछड़े लोगों की कानूनी सहायता और मार्गदर्शन, गरीबों के लिए कानूनी सुरक्षा, अन्याय के शिकार लोगों के लिए कानूनी रक्षा और देश व समाज से अन्याय और अत्याचार के अंत के लिए प्रयासरत हैl. ऐसे वातावरण में जहां समाज के किसी व्यक्ति द्वारा किए गए किसी अपराध के कारण समाज और स्वयं उसके घर परिवार वाले उससे नाता तोड़ लेते हैं, lइन स्थितियों में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ऐसे व्यक्तियों की कानूनी सहायता करती है
इसी कड़ी में बनारस जिला जेल से
1- निर्मला देवी
2- जगदीश
3- नौशाद
4- जहांगीर
को रिहा कराया गया हैl
एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट नज्मुस्साकिब खान ने इस मौके पर बताया कि पिछले कई महीनों में APCR के सतत प्रयासों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 125 लोगों को रिहाई दिलाई गई। आज जिन लोगों की रिहाई हुई उनके सिलसिले में एडवोकेट खान ने बताया कि जेल के अनुरोध पर ए पी सी आर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कैदी की कानूनी सहायता दिला कर रिहाई दिलाई।
इस मौके पर डॉक्टरअकबर हाजी इश्तियाक गुलसाद अहमद मोहम्मद इरफान मोहम्मद असद आज़मीकन्वीनर एपीसीआर भी मौजूद थेl
मोहम्मद असद आज़मी कन्वीनर एपीसीआर एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि इस पूरे मामले में जेल प्रशासन क पूरा सहयोग प्राप्त रहा।
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा यूट्यूब चैनल भी है यूट्यूब में लिखे सच न्यूज जागो संपर्क नंबर 9839893208
0 Comments