Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

एनसीसी कैडर में जाकर भारत का अच्छा नागरिक बना जा सकता हैl C.O ओपी राय

 एनसीसी कैडर में जाकर भारत का अच्छा नागरिक बना जा सकता हैl C.O ओपी राय 

By. खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुरl










जनपद मुख्यालय पर प्रसिद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर द्वारा छात्र सैनिकों का तीन दिवसीय शिविर सी ए टी सी 292 का समापन हुआ l

इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय के ने बच्चों से कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम चाहते हैं कि हमारा बच्चा पूर्ण रूप से देशभक्त हो और जहां भी जाए देश के प्रति अपनी जान निछावर करने में कभी भी पीछे ना रहेl एनसीसी के माध्यम से देश की विभिन्न सेनाओं में आपके लिए जगह सुरक्षित रहती हैl

यह शिविर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ओपी राय के नेतृत्व में 3 दिन तक चला l एनसीसी का दलों को ट्रेनिंग दी गई l एनसीसी सैनिकों को ड्रिल का ट्रेनिंग दिया गयाl इसके पश्चात पॉइंट 22रायफल को खोलने जोड़ने की तरकीब सिखाई गईl प्रत्येक दिन दोपहर के बाद स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान देकर छात्र सैनिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गयाl

कप्तान अधिकारी ओपी राय के नेतृत्व में शिविर में मौजूद एनसीसी सहयोगी अधिकारी डीआर सिंह, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार यादव , लेफ्टिनेंट शकील अहमद सूबेदार मेजर देवी सिंह एवं सभी पीआई स्टाफ अपने काम को बखूबी अंजाम जियाl

शिविर में मौजूद बच्चों ने बताया कि हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ हैl


ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा  यूट्यूब चैनल भी है यूट्यूब में लिखे सच न्यूज जागो
 संपर्क नंबर 9839893208



Post a Comment

0 Comments