Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ सिद्दीकी का निधन पर गाजीपुर जिले में शोक का माहौल

 



डॉ सिद्दीकी का निधन पर गाजीपुर जिले में शोक का माहौल 



By.खान अहमद जावेद 

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर ll पूरे जनपद का प्रसिद्ध चिकित्सक बर्ब्रह्ना मोहल्ले के डॉक्टर अहमद सिद्दीकी का शनिवार के दिन तबीयत खराब होने की वजह से इंतकाल हो गया l

इसकी सूचना जब लोगों को मिली तो उनके घर पर पहुंचे और लोगों ने उनके घर पर जाकर उनको देखा गाजीपुर के एम ए एच इंटर कॉलेज मैं उनके जनाजे की नमाज 10:00 बजे दिन में पढ़ाई गई उनको उनके आबाई कब्रिस्तान में 11:00 बजे सुपुर्द ए खाक किया गया लोगों में चर्चा का विषय है कि एक ऐसी शख्सियत गाजीपुर जिले से रुखसत हो गई जो डॉक्टर प्रोफेसर होने के साथ-साथ इस्लामी हिंद पार्टी के फाउंडर थे व डी एस फ़ॉर पार्टी से ताल्लुक रखते थे और बहुजन समाज पार्टी के फाउंडर मेंबर भी थे और सियासी गलियारों में उनकी बहुत अच्छी खासी धूम थी ग़ाज़ीपुर में लोगों को जागरूकत करना, समाजसेवा करना , वही राजनीति की तरफ जागरूक करते थे और गाजीपुर जिले में कुछ करना चाहते थे जीस से जिले का विकास हो सके लेकिन वक्त और जिंदगी ने साथ नहीं दिया 

आज लोगों में चर्चा का विषय है कि उनके जाने से एक महान शख्सियत की कमी लोगों को खली ,उनके मौत का सुनते ही गाजीपुर क्षेत्र के लोग और उनको चाहने वालों की भीड़ लग गई लोगों ने उनको अलविदा तो कह दिया लेकिन अब सियासी गलियारों में उनको उम्मीद उनके बेटे डॉक्टर आदिल ग़ाज़ीपुर जिला महासचिव ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से है lयह अपने पिता के कर कमलों को कितनी ऊंचाई तक ले जाते हैं lसूत्रों के मुताबिक डॉक्टर आदिल ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला महासचिव गाजीपुर हैं lजो कि ए आई एम आई एम पार्टी के जिला महासचिव होने के साथ-साथ एक अच्छे वक्ता और समाजसेवी भी हैं lपेशे से डॉक्टर होने के साथ-साथ लोगों की मदद और मसीहाई करते हैं lऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सभी पदाधिकारी आज दुख की घड़ी में डॉक्टर आदिल जी के साथ खड़े हैंl 

मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रिंसिपल राजदा खातून की अध्यक्षता में किया गयाl प्रिंसिपल सहाबा ने अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि डॉक्टर साहब सही मायनों में पूरे समाज के डॉक्टर थे lमैं एक रोगी के रूप में उनके पास गई थीl लेकिन उनसे मुलाकात के बाद ऐसी ऐसी बातें बताते थे lजो पूरे समाज के लिए जानना बहुत जरूरी था lइस अवसर पर स्कूल के संयोजक जयप्रकाश प्रजापति, महिमा प्रजापति ,अदनान रजा, सारा जावेद, विनोद राम ,ललिता यादव ,नाजिम रजा एवं प्रबंध समिति के काफी संख्या में लोग मौजूद थे!



उनके जनाजे की नमाज में काफी संख्या में दूरदराज से लोग भी उपस्थित थे lमुख्य रूप से गाजीपुर जिला अध्यक्ष अबुल जफ़र खां,

यूथ जिलाध्यक्ष नौशाद खां, ओवैसी यूथ बिर्गेड जिलाध्यक्ष आमिर भाई, जिला मीडिया प्रभारी वसीम रहबर,सैदपुर अध्यक्ष मास्टर शमीम,सदर अध्यक्ष शाह मोहम्मद साहब,जमानिया अध्यक्ष हाफिज इरफान खां, जंगीपुर अध्यक्ष तहसीन अली,भदौरा ब्लॉक के प्रत्याशी बाबर खां, अखलाख खा और सेराज शाह और भी बहुत लोग मौजूद रहेl



अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

 ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो

 

 


Post a Comment

0 Comments