By.खान अहमद जावेद
उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर
1970 कि जिस मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भाषण दिया था उसी ऐतिहासिक मैदान में 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वाधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 293 कैंप कमांडेंट कर्नल ओपी राय के कुशल नेतृत्व में आज शिविर संपन्न हुआ l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर समर बहादुर सिंह एनसीसी के बच्चों से संबोधन करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के 10000 छात्रों में 200 एनसीसी के वह भाग्यशाली बच्चे हैंl जिन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है। एनसीसी ने भारत के निर्माण में और युद्ध के समय जो इसने अपनी भूमिका निभाई है उसे भुलाया न जा सकता है । बच्चों आप जहां रहे अपनी वर्दी का ध्यान रखना । यह वर्दी तुम्हारी पहचान को आगे बढ़ाएगी ।
इस अवसर पर स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर रविंद्र नाथ राय ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करते समय एनसीसी एक ऐसा क्षेत्र हैl जो बच्चों के अंदर विल पावर की उर्जा जो बढ़ाता है वह कहीं प्राप्त नहीं होता है lआपने हमेशा युद्ध के समय दूसरी कतार में खड़ा होकर देश के सम्मान को आगे ऊंचा किया है।
इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर डिवीजन , सीनियर विंग , नवल विंग के सीनियर डिवीजन एवं नेवल विंग सीनियर विंग बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । 5 दिन के इस शिविर में निर्भय पांडे , बसंत कुमार , श्वेता सिंह, खुशबू वर्मा , अशोक सिंह यादव को मिडिल देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट कर्नल ओपी राय ने शिविर में दी गई जानकारी को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर बद्रीनाथ सिंह डॉ संजय राय .लवली सिंह .डीआर सिंह .डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह. अशोक कुमार सिंह .डॉ अनुराग सिंह .इंटरनेशनल खिलाड़ी अमित राय एवं अरविंद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे । पीजी कॉलेज के एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट धर्मराज सिंह एवं कैप्टन बाबूलाल ने कैडर ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त कियाl पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 293 को सफल बनाने में हवलदार शाहनवाज हुसैन , एसएम देवी सिंह, सूबेदार दीनदयाल तीर , बहादुर थापा , सीबी राणा , प्रदीप दुबे , केस बहादुर , रजवीर सिंह , शशि पाल आदि का कार्य सराहनीय रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सीनियर कैडेट खुशबू वर्मा एवं यशस्वी राय ने कुशल संचालन किया l
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments