Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय राय शेरपुरिया ने छात्रों से रोजगार के तहत किया संवाद

 भांवरकोल:क्षेत्र के खरडीहा महाविद्यालय के सेमिनार हाल  में यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने छात्रों से मेरा रोजगार के तहत  संवाद किया।मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने कहा कि युवाओ की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के पास रोजगार है।लेकिन कमाने का जरिया नही है।इसके लिए  यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन ने जनपद के   युवाओ को बेरोजगार नही रहने देगा।इसलिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस में   कौशल प्रशिक्षण देने से पहले  युवाओं  जॉब को जॉब की गारंटी देगा।इसके लिए युवाओ को  टैलेंट को बेहतर करेगा और प्रशिक्षण देगा आधुनिक तरीका से एकीकृत खेती व पशुपालन कर अपनी वार्षिक आय तीन गुना से पाच गुना कमाएगा।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के सामने दीप प्रवज्जलित व माल्यार्पण कर हुआ।इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ0 शशिकांत राय ने मुख्यअतिथि संजय राय को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 कुवर भानुप्रताप सिंह, डॉ0 रत्न प्रकाश दृवेदी,डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह,डॉ0 आनन्द त्रिपाठी ,डॉ0 विनीता शुक्ला, डॉ0 सुशील यादव डॉ0 सेतुबन्धु ,राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू ,सत्यम मिश्रा,अशोक यादव ,मेहदी हसन, रूपेश राय आदि लोग थे।








Post a Comment

0 Comments